सीबीएसई ने एकेडमिक ईयर 2025-26 के लिए इस स्कॉलरशिप की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक छात्र नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल scholarships.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन नई स्कॉलरशिप और पहले से चल रही स्कॉलरशिप के रिन्यूअल दोनों के लिए है. आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2025 तय की गई है.
इस योजना के तहत हर साल 82,000 नए छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है. इसमें मेडिकल, इंजीनियरिंग, ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन जैसे कोर्स शामिल हैं. पहले से लाभ उठा रहे छात्र भी समय पर रिन्यूअल करा सकते हैं.आर्थिक मदद की बात करें तो ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को पहले तीन साल तक हर साल 12,000 रुपये दिए जाते हैं.
वहीं पोस्ट-ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को 20,000 रुपये प्रतिवर्ष की राशि दी जाती है. यह रकम छात्रों को न केवल पढ़ाई में बल्कि रोजमर्रा के खर्चों में भी बड़ी राहत देती है.हालांकि इस स्कॉलरशिप का लाभ हर किसी को नहीं मिलता. इसके लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं.
छात्र किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा हो और संस्थान AICTE या किसी मान्यता प्राप्त नियामक संस्था से संबद्ध होना चाहिए.साथ ही छात्र को किसी और सरकारी स्कॉलरशिप या फीस माफी का लाभ नहीं मिलना चाहिए. परिवार की सालाना आय 4.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदन करने के साथ ही डॉक्यूमेंट्स का समय पर वेरिफिकेशन भी जरूरी है.
सीबीएसई ने संस्थानों के नोडल अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी एप्लीकेशन समय पर जांचें और यदि कोई गलती या कमी हो तो उसे चिह्नित करें. अगर समय पर वेरिफिकेशन नहीं हुआ तो आवेदन मान्य नहीं माना जाएगा.