समाज की एकजुटता और पारदर्शी प्रक्रिया की सराहना, सांस्कृतिक कार्यक्रम में मातृशक्तियों को किया गया सम्मानित
धमतरी/ दानीटोला परिक्षेत्र के झिरिया साहू समाज में रविवार को समाजिक पदाधिकारियों का चुनाव शांतिपूर्ण और पूर्णतः पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। समाज के 114 सदस्यों ने उत्साहपूर्वक मतदान में हिस्सा लिया और नए नेतृत्व के चयन में भागीदारी निभाई। चुनाव प्रक्रिया आदर्श और अनुशासित तरीके से पूरी की गई, जिसकी सभी उपस्थित सदस्यों ने खुले दिल से सराहना की।
कोमल उर्फ अशोक साहू को मिली जीत
उपाध्यक्ष पद के लिए इस बार मुकाबला काफ़ी रोचक रहा। तीन उम्मीदवारों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, जिसमें कोमल उर्फ अशोक साहू ने 50 मत पाकर विजयी स्थान प्राप्त किया। मतेश्वर साहू को 37 और डॉ. उमाशंकर साहू को 20 मत मिले। वहीं, चित्ररेखा साहू को उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया।
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संगठन सचिव के लिए कुल 342 वोट डाले गए, जिनमें से 17 मतों को अमान्य घोषित किया गया।
सदस्यों की मौजूदगी और एकजुटता
इस अवसर पर समाज के कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे, जिनमें डॉ. रामकुमार साहू, बंसीलाल साहू, मदन साहू, विमल साहू, कैलाश साहू, राजू साहू, रंजना साहू, संगम साहू, मतेश्वर साहू, कलेंद्री साहू, चोवाराम साहू, हरीश साहू, बृजेश साहू, संतोष साहू, पवन साहू और दुर्गेश साहू प्रमुख रूप से शामिल थे।
समाज के समग्र विकास का लिया संकल्प
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज के समग्र विकास, युवाओं की भागीदारी बढ़ाने, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक एकता को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने विश्वास जताया कि समाज की दिशा और दशा को बेहतर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।
तीज महोत्सव में प्रदर्शन, मातृशक्तियों का सम्मान
इसी क्रम में हाल ही में जिला साहू संघ, धमतरी द्वारा आयोजित तीज महोत्सव में दानीटोला वार्ड समाज की ओर से दी गई सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए समाज की प्रतिभागी मातृशक्तियों को साड़ी भेंटकर सम्मानित किया गया। यह पहल समाज की सांस्कृतिक गरिमा को न केवल बढ़ावा देती है, बल्कि महिलाओं की भागीदारी को भी मजबूती प्रदान करती है।