गरियाबंद/ छुरा छुरा थाना क्षेत्र के जरगांव के खपरा पारा में रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब खेत में एक अधेड़ का सड़ी-गली हालत में शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान 45 वर्षीय गंगाधर ध्रुव के रूप में हुई है, जो बीते बुधवार से लापता था। शव की हालत देख ग्रामीणों के होश उड़ गए और पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया।
गंगाधर के परिजनों ने पहले उसकी गुमशुदगी को गंभीरता से नहीं लिया था, क्योंकि वह पहले भी कई बार घर से बिना बताए गायब हो चुका था। इसी कारण परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पांच दिन बाद दर्ज कराई। लेकिन इस बार मामला अलग निकला — खेत में मिली लाश ने पूरे मामले को रहस्यमयी मोड़ दे दिया है।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए अहम सुराग
सूचना मिलते ही छुरा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए महासमुंद से फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई, जिसने घटनास्थल से कई अहम सबूत इकट्ठा किए हैं। टीम ने शव की स्थिति, आसपास के निशान और जमीन पर मौजूद साक्ष्यों का गहन निरीक्षण किया।
हत्या की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
प्राथमिक जांच में शव की हालत को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। वहीं पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है — गंगाधर की पुरानी रंजिश, पारिवारिक विवाद, और अन्य संदिग्ध पहलुओं को खंगाला जा रहा है।
गांव में खौफ, लोगों ने कहा – पहली बार ऐसा देखा
घटना के बाद खपरा पारा और आसपास के ग्रामीणों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि गांव में इस तरह की घटना पहली बार हुई है। “हमने पहले कभी ऐसा नहीं देखा। लाश जिस हालत में मिली, उससे किसी बड़ी वारदात की बू आ रही है,” – एक ग्रामीण ने बताया।