धमतरी/ जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक में महिला सुरक्षा, गौ-तस्करी, नशा व चाकूबाजी जैसे गंभीर अपराधों पर समीक्षा की गई। SP ने सभी थाना प्रभारियों को लंबित मामलों का त्वरित निराकरण करने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
2024 की तुलना में अपराधों में आई 15-20% की कमी
बैठक में बताया गया कि वर्ष 2025 में अब तक लगभग सभी प्रमुख अपराधों में 15 से 20 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है। इसका श्रेय समय पर चालान, बेहतर निगरानी और टीम भावना से की गई कार्यवाही को दिया गया।
क्राइम मीटिंग के प्रमुख बिंदु
-
महिला संबंधी लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण के निर्देश।
-
फरार आरोपियों और स्थायी वारंटियों की धरपकड़ तेज करने के आदेश।
-
नशे, चाकूबाजी, जुआ-सट्टा और आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई की समीक्षा।
-
गुण्डा, निगरानी बदमाशों की नई लिस्ट तैयार करने और जिला बदर की कार्रवाई।
-
ढाबा-होटलों पर जांच अभियान तेज करने के निर्देश।
13 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
मीटिंग में लापरवाही बरतने वाले विभिन्न थाना प्रभारियों और विवेचकों को कुल 13 कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
त्योहारों को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस
गणेश उत्सव, ईद मिलाद-उन-नबी जैसे आगामी त्योहारों को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
-
जुलूस मार्गों का चिन्हांकन और समय पालन अनिवार्य होगा।
-
शाम के समय विसर्जन के दौरान विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
-
किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए थानों को हाई अलर्ट पर रखा जाएगा।
-
गुण्डा बदमाशों पर बाउंड ओवर की कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी।
SP का संदेश
“कड़ी निगरानी और लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण से ही अपराध नियंत्रण संभव है। त्योहारों में जनशांति बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।“
बैठक में शामिल रहे ये अधिकारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा, SDOP नगरी शैलेंद्र कुमार पांडेय, CSP अभिषेक चतुर्वेदी, DSP मीना साहू, मोनिका मरावी, SDOP कुरूद रागिनी मिश्रा सहित सभी थाना प्रभारी, महिला सेल, साइबर सेल, यातायात व कंट्रोल रूम प्रभारी उपस्थित रहे।