मोदी सरकार इस दीवाली पर आम लोगों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है. खबरों के अनुसार, छोटी कारों और मोटरसाइकिलों पर लगने वाला GST 28% से घटाकर 18% किया जा सकता है. अगर यह फैसला लागू होता है तो मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों की गाड़ियां काफी सस्ती हो जाएंगी. खासकर Maruti S-Presso जैसी एंट्री-लेवल कार पर ग्राहकों को अच्छी बचत मिलेगी. आइए विस्तार से जानते हैं.
GST कटौती का असर कारों की कीमत पर
- दरअसल, अभी तक छोटी कारों पर 28% GST और 1% सेस यानी कुल 29% टैक्स लगता है. इसी वजह से कई गाड़ियों की कीमतें ज्यादा हो जाती हैं. उदाहरण के तौर पर, अगर किसी कार की बेस कीमत 5 लाख है, तो टैक्स जोड़ने के बाद यह करीब 6.45 लाख तक पहुंच जाती है, लेकिन अगर सरकार GST को घटाकर 18% कर देती है, तो सेस जोड़ने के बाद कुल टैक्स 19% होगा. ऐसे में वही कार अब 5.90 लाख में मिल सकती है. यानी सीधे-सीधे लगभग 10% का फायदा ग्राहकों को मिलेगा.
Maruti S-Presso की नई एक्सपेक्टेड कीमत
- अगर GST कटौती लागू हो जाती है तो Maruti S-Presso पर लगभग 42,000 से 43,000 तक की बचत हो सकती है. फिलहाल इसका बेस वेरिएंट करीब 4.70 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है. GST कम होने के बाद इसकी कीमत घटकर लगभग 4.27 लाख के आसपास आ सकती है. यानी पहली बार कार खरीदने वालों और बजट सेगमेंट में कार ढूंढने वाले ग्राहकों के लिए यह बड़ा तोहफा साबित हो सकता है.
सिर्फ S-Presso ही नहीं, अन्य कारें भी होंगी सस्ती
- यह राहत केवल Maruti S-Presso तक सीमित नहीं रहेगी. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति की अन्य छोटी कारें जैसे Alto K10, WagonR और Celerio पर भी असर पड़ेगा. वहीं, टाटा, हुंडई और रेनॉल्ट जैसी कंपनियों की छोटी कारें भी करीब 40,000 से 1 लाख तक सस्ती हो सकती हैं.