गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की हत्याकांड (Nikki Murder Case) में हर दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे वीडियो ने इस मामले को और संवेदनशील बना दिया है. ताजा वीडियो में निक्की के पिता भिखारी सिंह ने अपनी पीड़ा और नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को बेहद लाड़-प्यार से पाला था, लेकिन एक ही पल में सब बर्बाद हो गया.
भिखारी सिंह ने भावुक होकर बताया कि उन्होंने निक्की की हर छोटी-बड़ी जरूरत का ख्याल रखा. यहां तक कि बेटी को जूस पिलाने के लिए वे उसे ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद के रमतेराम रोड तक ले जाते थे. स्कूल आने-जाने के लिए उन्होंने कार तक खरीदी थी. उनका कहना है कि शादी भी धूमधाम से की गई, लेकिन किस्मत ने ऐसी चोट दी जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी.
सास-ससुर सहित इन लोगों पर दर्ज है केस
गौरतलब है कि सिरसा गांव में निक्की की हत्या के मामले में उसकी बहन कंचन ने अपने पति, देवर विपिन, सास और ससुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और अब तक कई अहम साक्ष्य जुटा चुकी है. इनमें से कुछ सबूतों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भी भेजा जाएगा.
दूसरी बेटी को ससुराल नहीं भेजेंग निक्की के पिता
निक्की के पिता ने साफ कहा कि अब वह अपनी दूसरी बेटी और उसके बच्चे को ससुराल नहीं भेजेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निक्की का बेटा भी उनके पास ही रहेगा. उनका कहना है कि बच्चों की परवरिश और सुरक्षा हर माता-पिता का सपना होता है और अब वह इस जिम्मेदारी को खुद निभाना चाहते हैं.
निक्की हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. पीड़ित परिवार लगातार अपने दुख और नाराजगी को सामने ला रहा है. वहीं, पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत जुटाए जा रहे हैं और न्याय दिलाने में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी.