हरियाणा के अंबाला कैंट में रविवार की शाम बीजेपी मंडल सदर अध्यक्ष रवि बुद्धिराजा के घर अचानक आग लग गई. घटना के समय परिवार घर पर मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, आग की चपेट में आने से उनका काफी सामान जलकर खाक हो गया. पड़ोसियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचित किया.
घटना की जानकारी मिलते ही हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिवार का हौसला बढ़ाया और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मंत्री ने यह भी कहा कि प्रशासन हरसंभव मदद सुनिश्चित करे. मौके पर SDM और SHO थाना कैंट भी पहुंचे. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घटनास्थल पर आग पर काबू पाया.
कैसे लगी आग?
मनोनीत पार्षद बी.एस. बिंद्रा ने बताया कि आग से रवि बुद्धिराजा को काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती अनुमान के अनुसार यह शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है.
वहीं, फायरमैन राजेश कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. उनके अनुसार मौके पर कुछ लोग पहले ही आग बुझाने में जुट चुके थे, जिससे स्थिति नियंत्रण में आ गई.
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
घटना के दौरान पड़ोसियों और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में मदद की. फायर ब्रिगेड के आग पर काबू पाने के प्रयासों से बड़ी दुर्घटना टल गई. मंत्री अनिल विज ने घटनास्थल पर प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए और परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.
SHO थाना सदर सुरेंद्र सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर बताया कि सदर मंडल अध्यक्ष के घर में आग लगी थी, लेकिन इसमें किसी का जनहानि नहीं हुई. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और स्थिति नियंत्रण में है.
हालांकि, आग के कारणों की जांच अभी जारी है. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार शॉर्ट सर्किट सबसे संभावित कारण माना जा रहा है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और आग से बचाव के उपायों को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. इस आग की घटना ने स्थानीय लोगों को भी झकझोर दिया.