उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सहादतपुरा पेट्रोल पंप के पास एक भीषण हादसा हो गया, जहां एक बाइक सवार युवक रोडवेज बस की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया, लेकिन युवक ने हेलमेट पहना हुआ था, जिसके चलते उसकी जान बाल-बाल बच गई. ये पूरी भयावह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
लोगों ने युवक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया
जानकारी के मुताबिक, ये घटना उस समय हुई, जब सहादतपुरा पेट्रोल पंप के पास एक युवक अपने बाइक से तेज स्पीड में जा रहा होता है. इसी दौरान युवक की टक्कर रोडवेज बस से हो गई. वीडियो में देखा गया है कि टक्कर के बाद युवक सड़क पर गिर गया और उसका सिर बस के नीचे आने से बच गया.
युवक के हेलमेट पहने होने की वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और वहां पर मौजूद लोगों ने युवक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां से उसे BHU रेफर कर दिया गया. युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
भ्रष्ट यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े किए
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि सड़क किनारे खड़ी बाइकों के अतिक्रमण से रास्ता बेहद संकरा हो गया है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ रहा है. लगातार हादसों की खबरें सुनने को मिल रही है और सड़क हादसों को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. साथ ही साथ लोग इस पर भ्रष्ट यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि आज युवक की जान भले ही हेलमेट की वजह से बच गई, लेकिन आगे ऐसी घटना न हो. इसके लिए प्रशासन को तुरंत कदम उठाने चाहिए.