उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से रविवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. सुबह का मौसम सुहावना था, आसमान बादलों से ढका हुआ था. किसान डिग्री कॉलेज के मैदान में बच्चे पूरे जोश के साथ कबड्डी खेल रहे थे. खेल का उत्साह चरम पर था कि अचानक आसमान से तेज रोशनी के साथ जोरदार धमाका हुआ. देखते ही देखते आकाशीय बिजली सीधे मैदान में आ गिरी.
मौत को छूकर निकल गई आकाशीय बिजली
यह दृश्य इतना खौफनाक था कि बच्चे कुछ समझ पाते, उससे पहले ही दहशत में भागने लगे. बिजली इतनी नजदीक गिरी थी कि पल भर के लिए सभी बच्चों के होश उड़ गए. मैदान में अफरातफरी मच गई, लेकिन सबसे बड़ी राहत यह रही कि इस घटना में किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई. सभी खिलाड़ी सकुशल बच गए. यह किसी चमत्कार से कम नहीं था.
कैमरे में कैद हुई घटना
खास बात यह रही कि यह पूरा हादसा मोबाइल कैमरे में कैद हो गया. मैदान के किनारे खड़ा एक बच्चा कबड्डी मैच रिकॉर्ड कर रहा था और अचानक गिरी बिजली भी उसी कैमरे में कैद हो गई. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा, यह तेजी से वायरल हो गया. लोग हैरानी जता रहे हैं कि इतनी भयावह घटना के बावजूद किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.
घटना के बाद मैदान में मौजूद बच्चे और अन्य लोग धीरे-धीरे संभले और राहत की सांस ली. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह केवल भगवान की कृपा है कि बच्चे सुरक्षित बच गए. वहीं प्रशासन ने भी अपील की है कि खराब मौसम के दौरान लोग सावधानी बरतें. बारिश या गरज के समय खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे जाने से बचें.