देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर काले बादलों ने पहरा डाल दिया है. कई हिस्सों में 1 सितंबर की सुबह सुबह बारिश की हल्की फुहारें देखी गई है. वहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने बताया कि सोमवार (1 सितंबर) को यहां भारी बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
दिल्ली और आसपास के इलाकों में बीते दिन रविवार (31 अगस्त) सुबह से ही बादल छाए रहे, जबकि नोएडा और गाजियाबाद में बूंदाबांदी हुई. इस दौरान राजधानी का न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता 74% दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून का ट्रफ दक्षिण-पूर्व की ओर सक्रिय है, जिसके असर से दिल्ली-एनसीआर में बारिश की गतिविधियां बढ़ी हैं.
इस साल अगस्त ने तोड़े कई रिकॉर्ड
आईएमडी के मुताबिक इस साल अगस्त ने पिछले 10 से 15 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पीटीआई के अनुसार, दिल्ली में अगस्त माह के दौरान अब तक 399.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो इसे सबसे ज्यादा बारिश वाला अगस्त बना रही है. इसके साथ ही लगातार हो रही बारिश ने तापमान में गिरावट भी दर्ज कराई है, जिससे राजधानीवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिली है.
प्रदूषण स्तर और आम जनजीवन
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, 31 अगस्त शाम 4 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 79 दर्ज हुआ, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में है. बारिश के चलते हवा की गुणवत्ता बेहतर बनी हुई है.
हालांकि, मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है क्योंकि भारी बारिश के चलते जलभराव और यातायात प्रभावित हो सकता है. 1 सितंबर को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.