उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो रेलवे अस्पताल का बताया जा रहा है, जहां अचानक अस्पताल परिसर में कुछ घोड़े घूमते दिखाई दिए. आमतौर पर अस्पतालों में मरीज, डॉक्टर और नर्सें ही नजर आते हैं, लेकिन घोड़ों का इस तरह वार्ड और गलियारों में टहलना लोगों के लिए अजीब और डराने वाला दृश्य था.
घोड़ों को देखकर मरीज डरकर कमरों में छिपे
घोड़ों को अस्पताल में घूमते देख मरीज और उनके परिजन घबरा गए. कुछ लोग तुरंत अपने कमरों में जाकर दरवाजे बंद करने लगे, ताकि कोई अनहोनी न हो. वहीं, अस्पताल में मौजूद छोटे बच्चे और महिलाएं तो और ज्यादा डर गईं. कई मरीजों ने बताया कि उन्हें पहले लगा कोई मजाक हो रहा है, लेकिन जब उन्होंने सच में घोड़ों को वार्ड के पास घूमते देखा तो चौंक उठे.
बताया जा रहा है कि यह घोड़े अस्पताल के बाहर से गलती से अंदर आ गए. अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर इतना बड़ा जानवर अस्पताल परिसर तक कैसे पहुंच गया और उसे रोकने वाला कोई क्यों नहीं था. इसी बीच वहां मौजूद एक शख्स ने पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे.
वीडियो देखकर यूजर्स ने किए अनोखे कमेंट
कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब तो अस्पताल में भी “घोड़े का इलाज” शुरू हो गया है. वहीं कुछ ने गंभीरता से लिखा कि यह घटना सुरक्षा की बड़ी चूक है और मरीजों की जान को खतरा हो सकता था. वीडियो सामने आने के बाद रेलवे अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और घोड़ों को बाहर निकाला गया.
फिलहाल, इस घटना को लेकर जांच की जा रही है कि घोड़े कहां से आए और अस्पताल परिसर में कैसे घुस गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास अक्सर आवारा जानवर घूमते रहते हैं, लेकिन अस्पताल जैसे संवेदनशील जगह पर इस तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.