उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया. यहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि मजदूर दूर तक घिसट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है.
मजदूरी पर जाते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, घायल व्यक्ति रोज़ की तरह सुबह साइकिल से मजदूरी पर जा रहा था. सड़क पर ट्रैफिक सामान्य था, लेकिन अचानक पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे सीधी टक्कर मार दी. हादसा इतनी तेज़ी से हुआ कि आसपास खड़े लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. कुछ ही पलों में मजदूर सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा.
इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि सड़क किनारे मौजूद एक शख्स ने मोबाइल पर वीडियो बना रखा था, जिसमें पूरा हादसा रिकॉर्ड हो गया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तेज़ रफ्तार गाड़ी बेकाबू होकर मजदूर की साइकिल से टकराती है और उसे रौंदते हुए निकल जाती है. यह भयावह नज़ारा देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए. वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
घायल का इलाज जारी
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल मजदूर को उठाकर नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत बेहद गंभीर है और उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश है.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी व चालक की तलाश शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही, वाहन को भी जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है.