धमतरी/ बुडेनी हिन्दू जागरण मंच धमतरी द्वारा बुडेनी (मगरलोड) में आयोजित एक विशेष बैठक में युवाओं को राष्ट्र निर्माण, समाज सुरक्षा और सांस्कृतिक चेतना के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मंच के जिला संयोजक पुरुषोत्तम निषाद ने कहा कि “इतिहास में जो भूल हमारे पूर्वजों से हुई है, उसे अब दोहराया नहीं जाना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज की सुरक्षा देशभक्ति और राष्ट्र सेवा का महत्वपूर्ण अंग है। इस अवसर पर मंच के खंड संयोजक पुरुषोत्तम पटेल ने क्षेत्रीय समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की तथा युवाओं को प्रकृति और समाज के प्रति अपने दायित्व निभाने की अपील की।
बैठक में जिला सहसंयोजक डाकेश्वर साहू, चित्रेश साहू, प्रतीक सोनी, युवा आयाम के सत्यम सिन्हा और प्रचार आयाम से तुषार साहू, गौरव जैन, सौरभ सोलंके सहित कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। सभी ने युवाओं से संगठित रहकर समाज की समस्याओं को समझने और समाधान हेतु आगे आने की अपील की।
प्रांत युवा प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर और प्रवीण साहू ने युवाओं से नशा और असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने और समाज निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया।
इस दौरान नगर संयोजक अमित सोना, युवा आयाम से आयुष, ऋतिक जगत, अमरदीप महाजन, आनंद शांडिल्य, रविन्द्र, देवेंद्र साहू, जतिन देवांगन, सारांश ठाकुर, प्रकाश यादव, कुणाल यादव, दिग्विजय ठाकुर सहित कई युवा जुड़े रहे।
ग्रामीण सुरक्षा समिति के गठन के तहत ग्राम संयोजक शेखन लाल साहू, सह संयोजक दुर्गेश साहू तथा डोमन लाल पटेल, भीष्म पितामह जोशी, दुगेश कुमार, खेमू साहू और ग्राम सरपंच को विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जागरूकता, नैतिक मूल्यों की स्थापना, नशा मुक्त समाज और संगठित हिन्दू समाज की दिशा में युवाओं की भूमिका को सशक्त बनाना रहा।