धमतरी/ 30 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस की धूम में धमतरी का माहौल खेलमय रहा। दूसरे दिन जिले भर में हुए मुकाबलों में युवाओं की जोश और जुनून देखने लायक रहा। किकबॉक्सिंग से लेकर कराटे तक और वाद-विवाद से लेकर टेबल टेनिस तक, हर खेल में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।
खेल विभाग ने दी बधाई
विभाग ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि धमतरी की धरती में छिपे हैं खेलों के सितारे। आयोजन ने यह साबित कर दिया कि जिले में खेल संस्कृति नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ रही है।