महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे का आभार जताया. दरअसल, शनिवार को उद्धव ठाकरे के साथ विजय रैली में राज ठाकरे ने कहा कि जो काम बाला साहेब ठाकरे नहीं कर सके वो काम देवेंद्र फडणवीस ने कर दिया, हमें साथ ला दिया. उनके इस बयान पर सीएम ने कहा कि मैं राज ठाकरे का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने दोनों भाइयों के एक साथ आने का श्रेय मुझे दिया, मुझे बालासाहेब ठाकरे का आशीर्वाद मिल रहा होगा.
दोनों भाइयों की संयुक्त रैली पर सीएम फडणवीस ने कहा, “मुझे बताया गया था कि विजय रैली होगी. लेकिन रुदाली का भाषण भी हुआ. मराठी के बारे में एक भी शब्द नहीं बोला गया.” उनका निशाना उद्धव ठाकरे पर था. दरअसल, बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने मराठी को लेकर रैली में कुछ नहीं कहा जबकि इस मुद्दे पर राज ठाकरे ने अपनी बात रखी.
उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए सीएम फडणवीस ने आगे कहा, “मुंबई नगर निगम 25 साल तक उनके नियंत्रण में था. फिर भी, उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसे दिखाया जा सके. हमने पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मुंबई की सूरत बदल दी. वे मुंबई के लिए हमारे द्वारा किए गए काम से ईर्ष्या करते हैं, लेकिन जनता सब जानती है, और हर कोई हमारे पक्ष में है. हम मराठी हैं, हमें मराठी होने पर गर्व है, हमें मराठी भाषा पर गर्व है, लेकिन साथ ही, हम हिंदू भी हैं, हमारा हिंदुत्व सभी को साथ लेकर चलता है.”