अमेरिका के दक्षिण मध्य क्षेत्र में स्थित बसे टेक्सास राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण शुक्रवार (04 जुलाई, 2025) को ग्वाडालूप नदी ने अचानक बाढ़ आ गई. इस अचानक आई बाढ़ की चपेट में आने से 24 लोगों की मौत हो गई. रेस्क्यू टीम ने बाढ़ में फंसे कई पीड़ितों को बचाया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि ग्वाडालूप के तट पर बसे एक ऑल-गर्ल्स क्रिश्चियन समर कैंप में रहने वाले 23 से 25 लोग इस बाढ़ की चपेट में आए हैं और अब तक लापता हैं.
इस घटना के 18 घंटे बाद शुक्रवार देर रात पत्रकारों से बात करते हुए टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि लोगों को बचाने के लिए राहत कार्य जारी है. हमारे पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है. वहीं इस आपदा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम उनका ध्यान रखेंगे और पूरी मदद के लिए तैयार हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम विभाग ने सैन एंटोनियो से लगभग 65 मील (105 किमी) उत्तर-पश्चिम में दक्षिण-मध्य टेक्सास हिल कंट्री के पास बाढ़ को लेकर आपात स्थिति घोषित कर दी है.

अचानक बारिश ने लिया बाढ़ का रूप
टेक्सास डिवीजन ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट के निदेशक डब्ल्यू निम किड ने शुक्रवार (04 जुलाई, 2025) की रात एक समाचार सम्मेलन में कहा कि अचानक मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई, इसलिए रडार से इसका अंदेशा नहीं लगाया जा सकता था. दो घंटे से भी कम समय में बाढ़ के हालात बन गए.
निम किड ने कहा कि राज्य आपातकालीन प्रबंधन अधिकारियों ने गुरुवार को ही चेतावनी दी थी कि पश्चिम और मध्य टेक्सास में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश और अचानक बाढ़ का खतरा है, लेकिन हमने जो बारिश देखी, उसका पूर्वानुमान नहीं लगाया था.
बाढ़ की चपेट में आए 24 लोगों की मौत की पुष्टि
केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने शुक्रवार को ब्रीफिंग में कहा कि बाढ़ में प्रभावित 24 मौतों की पुष्टि हुई है, जबकि दिन में पहले 13 मौतें हुई थीं. लीथा ने कहा कि पड़ोसी केंडल काउंटी में मृत पाए गए एक और व्यक्ति की बाढ़ से संबंधित मौत की पुष्टि नहीं हुई है.
शुक्रवार की रात को टेक्सास गवर्नर एबॉट ने केर और बाढ़ में सबसे ज्यादा प्रभावित अन्य क्षेत्रों को आपातकालीन सहायता पहुंचाने के लिए एक आपदा घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए. अधिकारियों ने बताया कि आपदा का सामना करने में स्थानीय अधिकारियों की सहायता के लिए यू.एस. कोस्ट गार्ड और संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के कर्मियों को भी सक्रिय किया गया है.