जब भी रूस की बात होती है तो ज्यादातर लोगों के जेहन में सबसे पहले नाम आता है राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन भी किसी से कम नहीं हैं? वे न सिर्फ एक सफल राजनेता हैं, बल्कि एक बेहतरीन अर्थशास्त्री और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट भी माने जाते हैं. आइए जानते हैं रूस के मौजूदा प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन के जीवन और उनकी शिक्षा से जुड़ी कुछ खास बातें.
कहां से हैं मिखाइल मिशुस्तिन?
मिखाइल व्लादिमीरोविच मिशुस्तिन का जन्म 3 मार्च 1966 को रूस के लोपन्या नामक शहर में हुआ था, जो मॉस्को के पास स्थित है. उनका बचपन एक साधारण परिवार में बीता. उनके पिता व्लादिमीर मोइसेयेविच मिशुस्तिन कम्युनिस्ट पार्टी की युवा शाखा Komsomol में सक्रिय थे और यहूदी समुदाय से ताल्लुक रखते थे. उनकी मां लुइजा मिशाइलोव्ना आर्कहेंगेल्स्क क्षेत्र के कोतलास शहर से थीं.
कहां से की पढ़ाई?
मिशुस्तिन ने 1989 में मास्को स्थित “स्टान्किन” यूनिवर्सिटी (Moscow State Technological University) से सिस्टम इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने 1992 में वहीं से पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज पूरी की. यहीं से उनका तकनीकी और प्रशासनिक करियर शुरू हुआ.
लेकिन उन्होंने यहीं रुकना सही नहीं समझा. 2003 में उन्होंने प्लेखानोव इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री ली. फिर साल 2010 में उन्होंने रूस के प्रेसिडेंशियल एकेडमी ऑफ नेशनल इकोनॉमी एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से डीएससी (डॉक्टर ऑफ साइंस) इन इकोनॉमिक्स की उपाधि भी प्राप्त की.