धमतरी/ कुरूद: ग्राम भुसरेंगा के राखी टापू क्षेत्र में जुए का खेल चल रहा था, जिस पर कुरूद पुलिस ने छापा मारते हुए चार जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
🔹 जप्त सामग्री:
-
₹70,510 नकद
-
1 ताश की गड्डी
-
5 मोबाइल फोन (₹9,500 मूल्य)
-
2 मोटरसाइकिल (₹85,000 मूल्य)
👉 कुल जब्ती: ₹1,65,010
🔹 गिरफ्तार आरोपी:
-
पोखन साहू उर्फ पोखराज (अटंग)
-
फानेश्वर उर्फ सोनू चंद्राकर (अटंग)
-
मुकेश साहू (रुद्री)
-
दिलीप साहू (उतई, दुर्ग)
🔹 कानूनी कार्यवाही:
चारों पर धारा 03(2) जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज, वैधानिक कार्यवाही जारी।
🔹 पुलिस अपील:
जुआ, सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत दें, पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
धमतरी पुलिस- जन सुरक्षा हेतु कटिबद्ध।