महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों से पहले सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है. शिवसेना (शिंदे गुट) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामदास कदम ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक समय अपने चचेरे भाई और MNS प्रमुख राज ठाकरे को ‘खत्म’ करने की योजना बनाई थी.
कणकवली में आयोजित एक रैली का जिक्र करते हुए कदम ने बताया कि वे राज ठाकरे के साथ जा रहे थे, जब एसपी ने अचानक रूट बदल दिया. उस समय उन्हें बताया गया कि यह फैसला एक दुर्घटना की साजिश के मद्देनजर लिया गया था, जिससे उनकी जान बच गई.
रामदास कदम ने यह भी आरोप लगाया कि राज ठाकरे को जड़ से खत्म करने की कोशिशें पहले भी कई बार की गईं. उन्होंने कहा कि बालासाहब ठाकरे के नाम पर शिवसेना ने बीएमसी पर 35 साल राज किया, फिर भी मराठी माणूस को मुंबई छोड़कर बाहर क्यों जाना पड़ा? इस सवाल को उठाते हुए उन्होंने शिवसेना नेतृत्व पर निशाना साधा. कदम ने कहा कि इसके बावजूद राज ठाकरे आज भी उद्धव ठाकरे के साथ जाने की बात करते हैं, जो उन्हें हैरान करती है.
मैं असली शिवसैनिक हूं, किसी से नहीं डरता- रामदास कदम
कदम ने राज ठाकरे की तारीफ करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के मराठी लोगों को आज भी राज ठाकरे में बालासाहब की छवि दिखती है. उन्होंने खुद को बालासाहब का असली शिवसैनिक बताया और कहा कि वे किसी से डरते नहीं हैं.
रामदास कदम ने कहा कि उद्धव ठाकरे के साथ जाने में उन्हें कोई खुशी नहीं होती, लेकिन अगर राज ठाकरे मुख्यमंत्री बनते हैं, तो उन्हें खुशी होगी. बता दें कि यह बयान महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है, खासकर तब जब शिवसेना, एमएनएस और अन्य दलों के बीच नए समीकरण बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं. अब देखना होगा कि इस सनसनीखेज दावे पर उद्धव ठाकरे या राज ठाकरे की क्या प्रतिक्रिया आती है.