धमतरी/ शुक्रवार को धमतरी में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, लगातार हो रही बारिश से जिले के गंगरेल बांध में पानी की आवक तेजी से बनी हुई है। बांध लगभग 90% तक भर चुका है और जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रशासन ने संभावना जताई है कि कभी भी गंगरेल बांध के 14 गेट खोले जा सकते हैं।
प्रशासनिक सतर्कता को देखते हुए महानदी किनारे बसे गांवों और निचले इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। संबंधित जिलों के कलेक्टरों को सूचित कर आपात स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।
रुद्री बैराज से छोड़ा जा रहा है पानी
गंगरेल बांध से सिचाई के लिए तीन गेटों के माध्यम से रुद्री बैराज में पानी छोड़ा जा रहा है। रुद्री बैराज से चार गेटों के जरिए यह पानी खेतों में भेजा जा रहा है। इसका लाभ किसानों को मिल रहा है। इसके अतिरिक्त भिलाई स्टील प्लांट सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी नहरों के माध्यम से जल आपूर्ति की जा रही है।
कांकेर कैचमेंट एरिया बना पानी की आवक का मुख्य स्रोत
कांकेर क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से गंगरेल बांध में पानी की आवक और तेज हो गई है। इसी के चलते जल संसाधन विभाग और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
प्रशासन ने लोगों से की अपील
प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और बिना जरूरत के नदी किनारे न जाने की सलाह दी है। संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी की जा रही है।