राजिम/ 29 अगस्त राजिम में आज अनु विभागीय अधिकारी (SDM) को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पोखरा में स्थित कृषि महाविद्यालय के भवन एवं अनुसंधान केंद्र को शीघ्र चालू करने की मांग की गई। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम संबोधित था।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने उल्लेख किया कि वर्षों से पोखरा में कृषि महाविद्यालय की घोषणा के बावजूद भवन एवं अनुसंधान केंद्र पूरी तरह शुरू नहीं हो सका है, जिससे क्षेत्र के छात्रों और किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द इस महाविद्यालय को पूर्ण रूप से चालू किया जाए।
इस ज्ञापन सौंपने में पोखरा, परसदा, जोशी, रक्शा, दुग्ध, कैया, खपरी जैसे आसपास के गांवों के लोगों ने सक्रिय भागीदारी की और एकजुट होकर अपनी मांग को प्रमुखता से रखा।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द इस विषय पर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।