धमतरी/ 29 अगस्त मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल महोत्सव के तहत धमतरी में खेल गतिविधियों का सिलसिला जारी है। कल 30 अगस्त को प्रतियोगिताओं का दायरा और भी व्यापक होने जा रहा है। खेल प्रेमियों के लिए यह दिन खास रहेगा, क्योंकि विविध खेल विधाओं में खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे।
कुश्ती, कराते और किकबॉक्सिंग प्रतियोगिताएं दोपहर 12 बजे से
बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम में कल दोपहर 12 बजे से कुश्ती, कराते और किकबॉक्सिंग की रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन खेलों में जिले भर के युवा खिलाड़ियों की भागीदारी रहेगी।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैडमिंटन बनेगा आकर्षण
इसी स्थल पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जो महोत्सव का विशेष आकर्षण रहेगा। आयोजन समिति का उद्देश्य हर आयु वर्ग को खेल से जोड़ना है।
शतरंज से लेकर फिटनेस टॉक तक – बौद्धिक खेलों को भी मिली जगह
शिवसिंह वर्मा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कल शतरंज, टेबल टेनिस, वाद-विवाद और फिटनेस टॉक प्रतियोगिताएं होंगी। यह आयोजन केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक और बौद्धिक विकास को भी प्रोत्साहित कर रहा है।
वेटलिफ्टिंग में दिखेगी ताकत
नत्थुजी जगताप नगर पालिक निगम स्कूल, धमतरी में वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता होगी, जिसमें 14 से 19 आयु वर्ग एवं 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाएं अपनी ताकत और तैयारी का प्रदर्शन करेंगे।