धमतरी/ 29 अगस्त नशे और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करते हुए धमतरी पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष सघन अभियान “निश्चय” चलाया। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 43 स्थानों पर दबिश दी गई और नशा, गुंडागर्दी व असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई।
मुख्य कार्रवाई
-
एनडीपीएस एक्ट के तहत:
-
10 प्रकरण, 12 आरोपी गिरफ्तार
-
04 किलो 240 ग्राम गांजा, 13.06 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद
-
-
आबकारी एक्ट:
-
03 प्रकरण, 03 आरोपी गिरफ्तार
-
9.760 लीटर अवैध शराब जब्त
-
-
चाकूबाज और वारंटी गिरफ्तार:
-
01 आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही
-
02 गिरफ्तारी वारंटी, 02 स्थायी वारंटी गिरफ्तार
-
प्रतिबंधात्मक कार्रवाई:
-
धारा 170 बीएनएसएस. के तहत – 25 प्रकरण, 25 व्यक्ति
-
धारा 126-135 बीएनएसएस. के तहत – 25 प्रकरण, 25 व्यक्ति
विशेष पहल:
-
31 अन्य आरोपियों, जिन पर लगातार शिकायतें मिल रही थीं, को पुलिस लाइन धमतरी में परेड कराई गई और उन्हें नशे से दूर रहने व अवैध गतिविधियों में शामिल न होने की शपथ दिलाई गई।
धमतरी पुलिस का संदेश:
“नशा और अपराध के खिलाफ धमतरी पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी।”
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे अवैध कार्यों की जानकारी पुलिस को दें और शांति व सुरक्षित समाज के निर्माण में सहयोग करें।