धमतरी, 02 जुलाई 2025: जिले के 15 शासकीय सेवकों को सेवा निवृत्ति के उपरांत कलेक्टर अबिनाश मिश्रा द्वारा पेंशन प्राधिकार पत्र प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्मान में आयोजित किया गया। कलेक्टर मिश्रा ने इस अवसर पर सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को उनके दीर्घकालीन सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें स्वस्थ एवं सुखद जीवन की शुभकामनाएं दीं।
सेवानिवृत्त होने वालों में विभिन्न विभागों से प्रधानपाठक, व्याख्याता, शिक्षक, चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेद फार्मासिस्ट एवं पर्यवेक्षक शामिल हैं। प्रमुख रूप से भागवत राम साहू, वीरेन्द्र कुमार साहू, डॉ. ठाकुर राम ध्राव, मधु चन्द्राकर एवं रमेश कुमार नवरत्न जैसे अनुभवी अधिकारी शामिल रहे।
यह कार्यक्रम न केवल उनके सेवाभाव को सम्मानित करने का अवसर बना, बल्कि प्रशासन द्वारा उनकी आगे की सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी रहा।