धमतरी/ जिले में अवैध शराब तस्करी और बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी बिरेझर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ग्राम कचना निवासी आरोपी लोकेश जांगड़े को मौके से गिरफ्तार करते हुए 30 पौवा देशी शराब, नकद राशि, और एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल समेत 63,300/- रुपये की सामग्री जब्त की गई।
घटना का विवरण:
पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में सफेद बोरी में भारी मात्रा में देशी शराब भरकर बिक्री हेतु ग्राम कचना के अस्पताल रोड के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित घेराबंदी करते हुए आरोपी को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान लोकेश जांगड़े पिता नरेंद्र जांगड़े उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कचना के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने शराब बिक्री की बात स्वीकार की।
जब्त सामग्री में शामिल है:
-
22 पौवा देशी रोमियो मसाला शराब
-
08 पौवा देशी शोले मसाला शराब
-
कुल शराब मात्रा: 5.400 बल्क लीटर
-
शराब की कीमत: ₹3,000/-
-
नकदी: ₹300/-
-
वाहन: एचएफ डीलक्स CG-05-AL-7222 (कीमत ₹60,000/-)
-
कुल जब्ती कीमत: ₹63,300/-
इस मामले में अपराध क्रमांक 174/25, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
इस कार्रवाई में शामिल रहे अधिकारी:
प्रआर. शेषनारायण पांडे, दारा चंद्राकर, महेश पटेल, आरक्षक जितेन्द्र चंद्राकर, विमल पटेल, सैनिक गोवर्धन लहरी — जिनके सहयोग से यह कार्रवाई सफल रही।
धमतरी पुलिस ने कहा है कि जिले में अवैध शराब के विरुद्ध सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा, और इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाती रहेगी।