नक्सलवाद अब आखिरी सांस पर? CM विष्णु देव साय ने बताई सरकार की बड़ी उपलब्धि…

Share

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर दावा किया कि राज्य में नक्सलवाद अब अंत के कगार पर है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की निर्णायक कार्रवाई, विकास योजनाओं और पुनर्वास नीति के चलते माओवादी प्रभाव तेजी से कमजोर पड़ा है, जो राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा बदलाव है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि बीते दो वर्षों में माओवादी चुनौती से निपटना सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रहा है. इस दौरान सुरक्षा बलों ने 505 माओवादियों को मार गिराया, 2,386 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और 1,901 की गिरफ्तारी हुई है. प्रभावित इलाकों में 69 नए सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं, जिससे दूरदराज के क्षेत्रों में प्रशासन की पकड़ मजबूत हुई है.

नियाडा नेल्ला नर योजना के माध्यम से माओवादियों को मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रोत्साहित किया गया है. इसका असर यह रहा कि हिंसा के कारण बंद पड़े 50 स्कूल और कई अस्पताल फिर से शुरू हो सके. साथ ही 403 गांवों में सड़क, स्वास्थ्य केंद्र, मोबाइल टावर और राशन दुकानों जैसी बुनियादी सुविधाएं बहाल की गई हैं.

 

 

आवास, कृषि, सुरक्षा और महिला सशक्तीकरण पर किया काम- CM

आत्मसमर्पित माओवादियों के पुनर्वास के लिए सरकार ने तीन सालों तक 10,000 रुपए प्रतिमाह सहायता देने की योजना लागू की है, जिससे उन्हें सम्मानजनक जीवन की ओर लौटने का अवसर मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने अपने दो साल पूरे होने की थीम “निरंतर सेवा, निरंतर विकास” बताते हुए कहा कि उनकी सरकार ने आवास, कृषि, सुरक्षा और महिला सशक्तीकरण के क्षेत्रों में ऐतिहासिक काम किया है. आईएएनएस के अनुसार, पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख मकानों को मंजूरी दी गई थी, जिनमें से बड़ी संख्या में घर बनकर तैयार हो चुके हैं. किसानों से किए वादे के अनुसार धान का समर्थन मूल्य 3,100 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया और भुगतान एक सप्ताह के भीतर पूरा किया गया.

सालों के लंबित बोनस किए ट्रांसफर

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने कार्यभार संभालते ही 9,700 करोड़ रुपए का लंबित बोनस 13 लाख किसानों को दिया और दो सालों से अटके बोनस का भी निपटारा किया. महिला सशक्तीकरण के तहत महातरी वंदन योजना की 22 किश्तों में 14,000 करोड़ रुपए सीधे महिलाओं के खातों में ट्रांसफर किए गए हैं. इसके अलावा चरन पदुका योजना को पुनः शुरू किया गया, 7.3 मिलियन गरीब परिवारों को मुफ्त राशन मिल रहा है और भूमिहीन किसानों को 10,000 रुपए की सहायता दी जा रही है.

औद्योगिक क्षेत्र में नई नीति के तहत 8 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें नवा रायपुर का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट शामिल है. रेलवे विकास में 47,500 करोड़ का निवेश हुआ है और इंद्रावती व महानदी नदियों को पाइपलाइन से जोड़ने की डीपीआर भी तैयार की जा रही है.

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

हाल की खबरे

  • All Post
  • एजुकेशन
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स
Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार


विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते। विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं। हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

 

जोहार सगा न्यूज़ – जनता की आवाज़

धमतरी ज़िले का उभरता डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल, जो शासन के नियमों का पालन करते हुए पानी, समाज और जनहित से जुड़े मुद्दों पर साफ-सुथरी पत्रकारिता करता है।

हमारा उद्देश्य है –

  1. जनता की रोज़ी-रोटी और जीवन से जुड़े सवाल शासन-प्रशासन तक पहुँचाना।
  2. सरकारी योजनाओं व नियमों की सटीक जानकारी गाँव-गाँव और शहर तक पहुँचाना।
  3. शिक्षा, रोजगार, खेती, निजीकरण, राजनीति और संस्कृति में बदलाव को उजागर करना।
  4. पानी, जंगल, ज़मीन और पर्यावरण पर जनजागरूकता लाना।

तेज़ रफ़्तार डिजिटल दौर में, “जोहार सगा न्यूज़” भरोसेमंद खबर सीधे आपके मोबाइल तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता की आवाज़”

देखिए अब YouTube में