दो पेट्रोल पंप में जमकर गुंडागर्दी, महिला से छेड़छाड़, संचालक से मारपीट, नोजल को लेकर आग लगाने की दी धमकी…

Share

धमतरी/ देमार के दो पेट्रोल पंर्पो में खुलेआम गुंडागर्दी मचाने के साथ ही महिला स्टॉफ के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। थाने में शिकायत के बाद पुलिस खोजबीन में जुट गई है। आरोपी के अब तक नहीं पकड़े जाने पर संचालकों में आक्रोश देखा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना 7 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे की है। देमार में रहने वाला एक युवक धूम के नाम से आसपास के गांव में चर्चित है वह पहले गोड़ प्यूल्स में पहुंचा। उसने एक महिला स्टॉफ के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ पेट्रोल भरवाने आए ग्राहकों को धमकी दी कि किसी ने भी महिला कर्मचारी के साथ बातचीत की तो उसे चाकू से मार देगा। उसने महिला कर्मचारी का हाथ पकड़कर अपने साथ ले जाने की कोशिश की। किसी तरह युवक से खुद को कर्मचारी ने छुड़वाया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

 

 

इसके बाद युवक कुछ दूरी पर स्थित दंतेश्वरी प्यूल्स में पहुंच गया। यहां उसने पहले कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज हो-हल्ला सुनकर जब पेट्रोल पंप संचालक पहुंचा तो उसके साथ भी युवक उलझ गया। यही नहीं उसका हौसला इतना बुलंद सा कि वह पेट्रोल पंप संचालक के केबिन के अंदर तक घुस गया, वहां उसने गाली-गलौज कर चाकू मारने की धमकी दी। बाहर निकलने पर जान से मारने की बात कहते हुए मारपीट कर स्टील के डस्टबीन से चोट पहुंचाने का प्रयास किया। पेट्रोल पंप के स्टॉफ द्वारा रोकने पर युवक ने मशीन का नोजल हाथ में लेकर खुद को आग लगाने की धमकी दी। इस घटना से संचालक समेत पूरा स्टॉफ सहम गया था। कुछ देर हंगामा मचाने के बाद युवक वापस गया तब संचालक व स्टॉफ ने राहत की सांस ली। घटना के दूसरे दिन दंतेश्वरी प्यूल्स के संचालक ने थाने में आवेदन दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस के द्वारा युवक की गिरफ्तारी का प्रयास किया। लेकिन घटना के बाद से वह फरार बताया जा रहा है। इधर बताया जा रहा है कि धूम नाम से चर्चित उक्त युवक नशे का आदि है। उसने पूर्व में हाईवा चालक के साथ मारपीट की थी। रायपुर में मारपीट के एक मामले में उसके खिलाफ अपराध कायम हुआ था। रात्रि के समय देमार के आसपास की कुछ दुकानों में भी इसी तरह गुंडागर्दी किये जाने की बात कही जा रही है। इस मामले में अर्जुनी थाना प्रभारी राजेश जगत का कहना है कि युवक की पतासाजी की जा रही है जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
दो दिनों में कार्यवाही नहीं होने पर पेट्रोल पंप और गैस सेवाएं बंद होंगी

पंप संचालक ने अर्जुनी थाने में आवेदन देने के साथ ही पेट्रोल पंप एसोसिएशन में अपनी रखी है। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि अगर जल्द ही पुलिस के द्वारा युवक की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो हड़ताल में जाने पर विचार किया जाएगा। गुंडागर्दी करने वाले युवक ने पेट्रोल पंप का नोजल उठाकर उसे चलाने की कोशिश की गनीमत कि नोजल लॉक था अन्यथा पूरा पेट्रोल बहने लगता जिससे बड़ा हादसा होने का अंदेशा था। इस घटना को जिले के पेट्रोल पंप संचालक हल्के में लेने के मूड में नहीं है। उनके द्वारा कड़ी कार्रवाई पर जोर दिया जा रहा है। उनके समर्थन में एलपीजी गैस संगठन भी सामने आया है वह भी अपनी सेवाएं बंद कर देंगे।

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

हाल की खबरे

  • All Post
  • एजुकेशन
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स
Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार


विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते। विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं। हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

 

जोहार सगा न्यूज़ – जनता की आवाज़

धमतरी ज़िले का उभरता डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल, जो शासन के नियमों का पालन करते हुए पानी, समाज और जनहित से जुड़े मुद्दों पर साफ-सुथरी पत्रकारिता करता है।

हमारा उद्देश्य है –

  1. जनता की रोज़ी-रोटी और जीवन से जुड़े सवाल शासन-प्रशासन तक पहुँचाना।
  2. सरकारी योजनाओं व नियमों की सटीक जानकारी गाँव-गाँव और शहर तक पहुँचाना।
  3. शिक्षा, रोजगार, खेती, निजीकरण, राजनीति और संस्कृति में बदलाव को उजागर करना।
  4. पानी, जंगल, ज़मीन और पर्यावरण पर जनजागरूकता लाना।

तेज़ रफ़्तार डिजिटल दौर में, “जोहार सगा न्यूज़” भरोसेमंद खबर सीधे आपके मोबाइल तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता की आवाज़”

देखिए अब YouTube में