भारत में तेज़ी से फैल रहे 5G नेटवर्क के बीच Airtel और Jio के बीच असली मुकाबला अब रिचार्ज प्लानों पर आ गया है. दोनों कंपनियां हाई-स्पीड 5G डेटा का वादा करती हैं लेकिन यूजर्स के मन में बड़ा सवाल यही है कि कौन सा प्लान ज्यादा किफायती है और किसका नेटवर्क बेहतर परफॉर्म करता है. शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक 5G कवरेज लगातार बढ़ रहा है ऐसे में लोगों के लिए सही प्लान चुनना पहले से ज्यादा ज़रूरी हो गया है. इसी वजह से दोनों कंपनियों के लोकप्रिय प्लानों की तुलना किसी भी यूज़र के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है.
1/7

कीमत और वैलिडिटी के आधार पर देखें तो जियो ने शुरुआत से ही अपने 5G प्लान्स को ज्यादा सुलभ रखने की कोशिश की है. इसके अनलिमिटेड 5G पैक की शुरुआत 198 रुपये से होती है जिसकी वैलिडिटी 14 दिन की होती है और इसमें रोजाना 2GB डेटा दिया जाता है. इसके मुकाबले एयरटेल का सबसे सस्ता अनलिमिटेड 5G प्लान 349 रुपये का है जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. यानी शुरुआती कीमत के मामले में जियो काफी सस्ता पड़ता है जबकि एयरटेल थोड़ा महंगा होने के बावजूद लंबी वैलिडिटी के कारण उन यूजर्स को आकर्षित करता है जिन्हें बार-बार रिचार्ज नहीं कराना होता.
2/7

डेटा की मात्रा और हाई-यूसेज यूजर्स की जरूरतों को देखें तो जियो यहां भी मजबूत स्थिति में नजर आता है. इसके कई प्लानों में डेटा की मात्रा अपेक्षाकृत अधिक रहती है और स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग या वर्क फ्रॉम होम जैसे भारी इंटरनेट यूज में जियो को ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.
3/7

उदाहरण के तौर पर दो महीनों की वैलिडिटी वाले प्लानों में जियो 629 रुपये में अनलिमिटेड 5G डेटा दे रहा है जबकि एयरटेल इसी तरह के प्लान के लिए थोड़ी ज्यादा कीमत लेता है. कई यूजर्स के लिए यह अंतर काफी मायने रखता है खासकर उनके लिए जो हर दिन भारी मात्रा में डेटा खर्च करते हैं.
4/7

नेटवर्क कवरेज और स्थिरता की बात करें तो दोनों कंपनियाँ अपनी-अपनी ताकत का दावा करती हैं. एयरटेल का 5G नेटवर्क बड़े शहरों और मेट्रो इलाकों में काफी स्थिर और भरोसेमंद माना जाता है. दूसरी ओर जियो का 5G नेटवर्क कवरेज के विस्तार के हिसाब से पूरे देश में तेजी से फैल रहा है और कई छोटे शहरों में भी बेहतर पिंग और अच्छी स्पीड देने लगा है.
5/7

TRAI की सितंबर 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, डाउनलोड स्पीड और कम लेटेंसी के मामले में जियो ने बढ़त बनाई है, जबकि वॉयस क्वालिटी के मामले में एयरटेल बेहतर प्रदर्शन करता है. Opensignal की जून 2025 की रिपोर्ट भी बताती है कि जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 106.3 Mbps रही जबकि एयरटेल की औसत स्पीड 58.6 Mbps दर्ज की गई.
6/7

अंत में सवाल यही है कि यूज़र किसे चुने? अगर किसी की प्राथमिकता ज्यादा डेटा, बेहतर वैलिडिटी और लगातार तेज़ डाउनलोड स्पीड है तो जियो उसके लिए बेहतर विकल्प होगा. वहीं जिनके लिए नेटवर्क का स्थिर रहना, कॉल क्वालिटी अच्छी होना और शहरी इलाकों में बिना रुकावट नेटवर्क मिलना ज़रूरी है, उनके लिए एयरटेल अधिक उपयुक्त साबित हो सकता है.
7/7

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपके इलाके में किस कंपनी का नेटवर्क बेहतर है और आप रोज़ाना कितना डेटा इस्तेमाल करते हैं. इन दोनों बातों को ध्यान में रखकर ही सही 5G प्लान चुना जा सकता है.
