धमतरीनगर पालिक निगम धमतरी द्वारा शहर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से आवारा मवेशियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को निगम की गौ पकड़ो टीम ने गुप्ता हॉस्पिटल गली और विवेकानंद गली नंबर 3 में विशेष अभियान चलाया।
अभियान के दौरान 11 आवारा मवेशियों को पकड़कर सुरक्षित रूप से अर्जुनी स्थित कांजी हाउस भेजा गया। निगम अधिकारियों के अनुसार, सड़कों पर मवेशियों के घूमने से यातायात में बाधा, दुर्घटनाओं की आशंका और गंदगी फैलने जैसी गंभीर समस्याएं सामने आती हैं।
नगर निगम ने स्पष्ट किया कि जन सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, निगम ने पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को खुले में न छोड़ें, बल्कि गोठान या निर्धारित स्थल पर ही रखें। ऐसा नहीं करने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
निगम ने यह भी कहा है कि शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।