मशहूर कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि वो भूतों पर पीएचडी करना चाहते हैं. भूतों पर पीएचडी कौन करने जाता है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बहुत लोगों ने की है. उन्होंने कहा कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ये विषय है. वहीं शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक कोई लड़की पसंद नहीं की है. अगली बार हम सीधा कार्ड देंगे.
हम भगवा-ए-हिंद चाहते हैं- धीरेंद्र शास्त्री
विदेशों में अपने ‘स्टाइलिश’ अंदाज पर उन्होंने कहा, “हमें फर्क नहीं पड़ता कौन क्या कहता है. इसलिए फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हम गलत नहीं हैं. हम गजवा-ए-हिंद नहीं चाहते, भगवा-ए-हिंद चाहते हैं इसलिए हिंदू राष्ट्र चाहते हैं. जब तक जीएंगे तब तक हिंदू राष्ट्र के लिए कोशिश करेंगे.”
हिंदू राष्ट्र के सवाल पर क्या बोले बाबा?
आपको हिंदू राष्ट्र क्यों चाहिए, इस सवाल पर उन्होंने कहा, “जब भारत ही हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा तो क्या बांग्लादेश बनेगा? अभी भी बहुत सारी दिक्कतें हैं. छांगुर बाबा जैसे लोग पैदा हो रहे हैं. हिंदुओं का धर्मांतरण हो रहा है. हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई थे, ये नारा बहुत पुराना हो गया है. कुछ लोगों को हमने भाई समझा, कुछ लोगों ने हमको चारा समझ लिया. कल तक हिंदू चुप था तो आपको लगता था कि गंगा-जमुनी बहुत अच्छा है. आज हिंदू बोलने लगा है तो आप कहते हो कि धमकी है.”
सर तन से जुदा कर देंगे, ये धमकी है- धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “धमकी तो ये है कि सर तन से जुदा कर देंगे. कुछ लोग हमारे तिरंगा में चांद देखना चाहते हैं. हमारा सपना अद्भुत है. हम चांद पर तिरंगा देखना चाहते हैं. इस देश में सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि धर्म के नाम पर कुछ भी चल रहा है. इस देश में राजनीति के नाम पर कुछ भी चल रहा है. हम चाहते हैं कि कथावाचकों में हमारे शंकराचार्य कमांड लें. साधु समाज ऐसी विषयों को उल्लेखित करें जिससे धर्मांतरण रुके, भारत हिंदू राष्ट्र हो, गौ माता राष्ट्रमाता हो और समाज में सुधार हो.”