धमतरी/ 20 अगस्त जल जीवन मिशन के तहत धमतरी जिले के नगरी वनांचल क्षेत्र में दो मल्टी-विलेज योजनाओं का कार्य तीव्र गति से जारी है। इन योजनाओं से 76 गांवों के 32 हजार से अधिक परिवारों को पाइपलाइन के माध्यम से नदी का मीठा और शुद्ध पेयजल मिलेगा। वर्तमान में योजना का 80% कार्य पूर्ण हो चुका है और फरवरी 2026 तक इसे पूर्ण करने का लक्ष्य है।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने मेचका और सोढूर जलाशय क्षेत्र में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, इन्टेकवेल और एमबीआर सिस्टम के माध्यम से गांवों की टंकियों तक पानी पहुंचाया जाएगा।
राज्य सरकार की 4527 करोड़ की लागत वाली 71 मल्टी-विलेज योजनाओं में से यह योजना विशेष महत्व रखती है, जिससे प्रदेश के 10 लाख से अधिक परिवारों को स्वच्छ जल की सुविधा मिलेगी। योजना की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु IIT और NIT जैसे संस्थानों से डिजाइन की जांच और थर्ड पार्टी टेस्टिंग कराई जा रही है।