धमतरी/ 20 अगस्त जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को सुधारने के उद्देश्य से कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज सिविल अस्पताल नगरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से संवाद कर उपचार, दवाइयों की उपलब्धता और योजनाओं के लाभ की जानकारी ली।
उन्होंने अस्पताल में मौसमी बीमारियों से निपटने हेतु दवाओं और उपकरणों के पर्याप्त भंडारण, स्वच्छता व्यवस्था, प्रसूति वार्ड, और ओपीडी काउंटर सहित तमाम स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण में सामने आया कि अस्पताल में एंबुलेंस उपलब्ध तो है, लेकिन ईंधन की समस्या के चलते संचालन प्रभावित हो रहा है। इस पर कलेक्टर ने जीवनदीप समिति से समन्वय कर एंबुलेंस सेवा सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने दोहराया कि आपातकालीन स्थिति में किसी भी मरीज को एंबुलेंस सेवा से वंचित नहीं रहना चाहिए।
कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि “बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि मरीजों के प्रति संवेदनशीलता रखें और समय पर गुणवत्तापूर्ण इलाज सुनिश्चित करें।
उन्होंने विश्वास जताया कि नगरी सिविल अस्पताल शीघ्र ही एक उन्नत और भरोसेमंद चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित होगा।