धमतरी/ 20 अगस्त धमतरी जिले के नगरी विकासखंड स्थित सोंढूर डेम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ईको पार्क का आकर्षक रूप में विकास किया जा रहा है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज स्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से संवाद किया और पर्यटन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
इस दौरान बोटिंग, सौंदर्यीकरण, और फोटोग्राफी के विशेष इंतजाम की बात कही गई। साथ ही, ग्रामीणों के लिए होमस्टे और दुकानों के माध्यम से रोजगार के नए अवसर सृजित करने का प्रस्ताव रखा गया।
कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि यह पहल न केवल धमतरी बल्कि पूरे प्रदेश के लिए पर्यटन के क्षेत्र में एक नया आकर्षण केंद्र साबित होगी। ग्रामीणों की भागीदारी से यह क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ आर्थिक विकास का भी उदाहरण बनेगा।