धमतरी/ देश की अवहेलना कर धमतरी में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले निगरानीशुदा बदमाश हेमंत राजपूत उर्फ बिट्टू को कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गौशाला मैदान से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर जिले में सक्रिय असामाजिक तत्वों, निगरानी व गुंडा बदमाशों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जिला बदर बदमाश हेमंत राजपूत शहर के गौशाला मैदान में संदिग्ध रूप से घूम रहा है।
पुलिस टीम ने त्वरित घेराबंदी कर उसे मौके से पकड़ा। पूछताछ में आरोपी धमतरी में प्रवेश हेतु किसी भी प्रकार की वैध अनुमति या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 197/25 धारा 223 बीएनएस एवं 14, 15 छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
गौरतलब है कि आरोपी हेमंत राजपूत को दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी द्वारा जिलाबदर किया गया था, लेकिन आदेश का उल्लंघन कर वह पुनः जिले में दाखिल हो गया।
धमतरी पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।