रायपुर: मुख्यमंत्री साय की कैबिनेट में आज तीन नए मंत्रियों की एंट्री हुई है। राजेश अग्रवाल, गुरु खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव ने राजभवन में राज्यपाल के समक्ष मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद तीनों को तत्काल दिल्ली बुलाया गया है।
राजभवन में स्टेट गैरेज से 3 सरकारी कारें नए मंत्रियों के लिए पहुंचाई गईं। मुख्यमंत्री साय ने ट्वीट कर तीनों को बधाई और शुभकामनाएं दीं और भरोसा जताया कि ये मंत्री जनसेवा, विकास और सुशासन में निष्ठा से कार्य करेंगे।