उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान वे वृंदावन के केशीघाट पहुंचे. निरीक्षण कर लौटते वक्त उनकी नजर यमुना किनारे बैठे एक बुजुर्ग भिखारी पर पड़ी. इसके बाद डीएम उनके पास जमीन पर बैठ गए और बातचीत शुरू की.
जानें डीएम ने क्या पूछा?
डीएम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वे बाबा से सवाल पूछते और उन्हें सलाह देते नजर आ रहे हैं. बातचीत में डीएम ने बाबा से पूछा – “आप कहां के रहने वाले हैं?” इस पर बाबा ने बताया कि उनका घर पश्चिम बंगाल में है और वे पिछले 20 साल से वृंदावन में रह रहे हैं. आगे डीएम ने पूछा – “भीख क्यों मांगते हैं?” तो बाबा ने जवाब दिया कि मजबूरी में उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है.
बातचीत के दौरान डीएम ने भिखारी को समझाते हुए कहा – “बाबा, भीख मांगना अच्छी बात नहीं है. अगर कुछ मांगना है तो भगवान से मांगिए. वृंदावन में बहुत कुछ ऐसा है, जिससे आप काम करके जीवन यापन कर सकते हैं. हमारा निवेदन है कि आप कुछ और करिए और यह काम छोड़ दीजिए.”
डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा
डीएम ने भिखारी के सामने हाथ जोड़कर उनसे आग्रह भी किया. उन्होंने कहा कि अगर यहां कोई आपको बैठाता है तो बताइए. इस पर बाबा ने कहा कि वे अपने मन से यहां बैठते हैं. डीएम ने फिर समझाया कि भीख मांगना न समाज के लिए अच्छा है और न ही व्यक्ति के लिए.
गौरतलब है कि इन दिनों यमुना नदी में लगातार बारिश के कारण पानी का स्तर बढ़ गया है. इसी वजह से डीएम चंद्र प्रकाश सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने निकले थे. लेकिन उनका यह अनोखा अंदाज, जिसमें वे भिखारी के पास बैठकर उन्हें काम करने की सलाह देते दिखे, अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस वीडियो पर लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग डीएम की संवेदनशीलता की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे जागरूकता का सही तरीका बता रहे हैं.