धमतरी/ 17 अगस्त जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है। इसी क्रम में बिरेझर चौकी पुलिस ने ग्राम भैसबोड़ क्षेत्र में अवैध रूप से तलवार लेकर लोगों को धमकाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। युवक की पहचान खिलेश्वर उर्फ खिल्लु कंवर (21 वर्ष), निवासी भैसबोड़ के रूप में हुई है। आरोपी के पास से 29.5 इंच लंबी नुकीली लोहे की तलवार बरामद की गई, जिसके संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता और संवेदनशीलता का प्रमाण है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिली है।