बीजापुर जिले में नक्सलियों के लगाए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि रविवार (17 अगस्त) को बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दल को माओवादी विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सुबह बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से पुलिसकर्मी दिनेश नाग की मौत हो गई तथा तीन अन्य जवान घायल हो गए.
घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर
अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर उपचार देने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभियान पूरी होने के बाद अन्य जानकारी दी जाएगी.
बता दें, दिनांक 17 अगस्त 2025 को जिला बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में DRG की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी. सर्चिंग के दौरान दिनांक 18 अगस्त 2025 को सुबह IED ब्लास्ट होने से Bijapur DRG टीम की 01 जवान Dinesh Nag शहीद हो गये एवं 03 जवान घायल हुए हैं.
बेहतर उपचार हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही
घायल 03 जवानों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है. प्राथमिक उपचार के उपरांत इवेक्यूट कर बेहतर उपचार हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. अभियान पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत विवरण पृथक से उपलब्ध कराया जाएगा.
इससे पहले, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 7 अगस्त नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी. यहां 24 लाख रुपये के इनामी सहित 9 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके अलावा, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक माओवादी को मार गिराया था.
छत्तीसगढ़ के मुरडंडा और टीमापुर में ब्लास्ट
बता दें, इससे पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर में CRPF के जवान IED ब्लास्ट में घायल हो गए. यह ब्लास्ट छत्तीसगढ़ के मुरडंडा और टीमापुर में हुए हैं. नक्सलियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) जवानों को निशाना बनाकर IED ब्लास्ट किया है.
CRPF के जवान आवापल्ली के मुर्दोण्डा इलाके में रोड ओपनिंग ड्यूटी पर निकले थे. वापसी के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया.