धमतरी/ 16 अगस्त छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर धमतरी जिले के गंगरेल स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मां अंगारमोती परिसर में आज स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन कलेक्टर अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण की स्वच्छता और पर्यटन स्थलों की सुंदरता बनाए रखना था।
इस स्वच्छता अभियान में जिला पंचायत सदस्य मोनिका देवांगन, जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी, अधिकारी-कर्मचारी एवं स्वच्छता समितियों के सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए। सभी ने सामूहिक रूप से परिसर और उसके आसपास के क्षेत्रों में श्रमदान किया और पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।
सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि पर्यटन स्थल की नियमित सफाई और रखरखाव में अपना योगदान देंगे, जिससे “स्वच्छ पर्यटन स्थल – स्वच्छ छत्तीसगढ़” का लक्ष्य साकार हो सके।
यह पहल जनसहभागिता की मिसाल बनते हुए पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।