नगरी/ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नगर पंचायत नगरी के प्रांगण में “कर्मनिष्ठा सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के तीन उत्कृष्ट कर्मचारियों को उनकी सेवाभावना और कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा एवं उपाध्यक्ष विकास बोहरा द्वारा कर्मचारियों को शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित कर्मचारियों की कार्यकुशलता की एक झलक:
दुर्गेश साहू – राशन कार्ड प्रभारी
पिछले चार महीनों में राशन कार्ड से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान, नाम जोड़ने/हटाने, नए कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को सरल बनाकर उन्होंने जनता की समस्याओं का कुशलता से निराकरण किया है।
पुष्कर पाटील – स्वच्छता व्यवस्था में योगदान
बरसात के मौसम में नगर में जलभराव न होने देना, नालियों की सफाई को सुव्यवस्थित कराना एवं स्वच्छता को बनाए रखने में इनका योगदान सराहनीय रहा। इनके मार्गदर्शन में नगर स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय रैंकिंग में 37वें स्थान पर पहुंचा है।
दुर्गेश साहू – कंप्यूटर ऑपरेटर
समय की पाबंदी, ऑनलाइन सेवाओं में तत्परता, एवं पेंशन या अन्य हितग्राही सेवाओं में त्वरित सहयोग देने हेतु इनका योगदान उल्लेखनीय है। ये कार्यालय में सुबह समय पर उपस्थित होकर देर शाम तक कार्य करते हैं, जिससे लोगों को समय पर सेवाएं प्राप्त होती हैं।
🗣 नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने कहा:
“ऐसे समर्पित और ईमानदार कर्मचारियों को सम्मानित करना हमारी जिम्मेदारी है। यही कर्मठ कर्मचारी नगर की सेवा में मौन रूप से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।”