धमतरी/ अगस्त धमतरी जिले के नागरिकों के लिए जल्द ही विकास की एक नई और ऐतिहासिक शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शीघ्र ही धमतरी आगमन करेंगे और यहां शिक्षा, नगरीय विकास, अधोसंरचना, और जनकल्याण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ एवं भूमि पूजन करेंगे।
महापौर रामू रोहरा ने सौंपा आमंत्रण
धमतरी नगर निगम के महापौर रामू रोहरा ने हाल ही में राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें धमतरी की आवश्यकताओं, लंबित कार्यों और विकास योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को धमतरी आने का औपचारिक आमंत्रण भी सौंपा, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है।
शिक्षा से लेकर शहर विकास तक योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री साय के प्रस्तावित दौरे में जिन योजनाओं का उद्घाटन या भूमिपूजन संभावित है, उनमें शामिल हो सकते हैं:
-
नई शासकीय स्कूलों की स्थापना / उन्नयन
-
नगर पालिका और निगम क्षेत्र में पेयजल व सीवरेज योजनाएं
-
स्मार्ट रोड, LED स्ट्रीट लाइट्स व सौंदर्यीकरण कार्य
-
महिला एवं बाल कल्याण परियोजनाएं
-
स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से जुड़ी योजनाएं
स्थानीय जनप्रतिनिधियों में उत्साह
मुख्यमंत्री के दौरे की खबर से क्षेत्रीय नेताओं, जनप्रतिनिधियों और आम जनता में उत्साह का माहौल है। लोगों को उम्मीद है कि इससे धमतरी के अधूरे विकास कार्यों को गति मिलेगी और क्षेत्र को राज्य सरकार की प्राथमिकता में स्थान मिलेगा।
रामू रोहरा, महापौर, धमतरी:
“धमतरी के समग्र विकास के लिए हमने मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा की है। उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और जल्द ही क्षेत्र को बड़ी सौगात देने वाले हैं।”