हिमाचल प्रदेश में आपदा राहत के लिए 100 करोड़ रुपये जारी, सीएम सुक्खू ने किया ऐलान…

Share

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत प्रदान करने के लिए अतिरिक्त 100 करोड़ रुपये जारी करने की शुक्रवार को घोषणा की. मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में आपदाओं के जोखिम को कम करने और आजीविका की सुरक्षा के लिए 3,000 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू करने की भी घोषणा की.

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश पर जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि लगातार प्राकृतिक आपदाओं के कारण राज्य में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है.

केंद्र से अब तक नहीं मिली सहायता राशि- सीएम सुक्खू
साल 2023 की आपदा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अपने आकलन में 10,000 करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान लगाने के बावजूद, राज्य को केवल 1,500 करोड़ रुपये मिले. वह भी दो साल के इंतजार के बाद. इस साल की आपदाओं से एक बार फिर भारी नुकसान हुआ है, खासकर मंडी जिले में. उन्होंने दावा किया कि राज्य को अभी तक केंद्र से कोई वित्तीय सहायता नहीं मिली है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए अपने संसाधनों से 360.42 करोड़ रुपये पहले ही वितरित कर दिए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र जल्द ही वित्तीय सहायता प्रदान करेगा.

युवाओं को ड्रग्स से बचाने की कोशिश कर रही सरकार
मुख्यमंत्री ने मादक पदार्थों के खतरे को लेकर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि सरकार युवाओं को चिट्टे (हेरोइन) से बचाने के लिए प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने पुलिस भर्ती में चिट्टा परीक्षण अनिवार्य कर दिया है.’’

 

 

उन्होंने नशा मुक्ति रोकथाम और पुनर्वास बोर्ड के गठन की भी घोषणा की, जिसमें गृह, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय और अधिकारिता, शिक्षा, युवा सेवाएं और खेल, पंचायती राज और जेल विभागों के विशेषज्ञों के साथ-साथ गैर-सरकारी संगठन और सामाजिक वैज्ञानिक शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह बोर्ड मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने, नशे की लत में फंसे युवाओं का नशामुक्ति और पुनर्वास सुनिश्चित करने तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा में पुनः शामिल करने के लिए काम करेगा. इसके लिए नीति आयोग, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से एक कार्य योजना तैयार करेंगे.’’

ढाई साल में 23 हजार से ज्यादा नौकरियां- सीएम सुक्खू
सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में अकेले सरकारी क्षेत्र में 23,191 युवाओं को नौकरियां दी गई हैं.

सीएम सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार ने हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को इसलिए भंग कर दिया, क्योंकि पिछली बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान बोर्ड में नौकरियां बेची गई थीं. उन्होंने कहा कि इसके स्थान पर राज्य चयन आयोग का गठन किया गया है, जो पारदर्शिता सुनिश्चित करने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा.

 

 

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार

विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते।
विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं।
हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

हमर जोहार - सच्चा खबर के संग

“जोहार सगा न्यूज़” धमतरी जिला के एक झन झन बढ़त डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल आय, जऊन शासन के नियम-कायदा के पूरा पालन करत हे अउ पानी, समाज, अउ जनहित के सरोकार ला लेके साफ-सुथर पत्रकारिता के राह म अपन किरदार निभावत हे।

आज के डिजिटल जमाना म, जब मोबाइल सबले तेज सूचना के साधन बन गे हवय, हमन परंपरागत अखबार से आगू निकल के एक झिन ऐसे पोर्टल बनाय हवन, जऊन हर वर्ग, हर इलाका अउ हर मुद्दा म सही, भरोसेमंद अउ पक्का खबर जनता तक पहुंचावत हे।

हमर उद्देश्य ए रहिस—

जनता के रोजी-रोटी अउ जिनगी के जुड़ई समस्या ला शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

सरकार के योजना अउ नियम-कायदा के सही जानकारी गाँव-गंवई, किसान, नौजवान अउ सहर म रहई जनता तक पहुंचाना।

निजीकरण, पढ़ई-लिखई, इलाज, रोजगार, खेती-किसानी, राजनीति अउ संस्कृति म होवत बदलाव ला उजागर करना।

पानी, जंगल, जमीन अउ पर्यावरण से जुड़ई बात म जन-जागरूकता लाना।

हमन मानथन कि आज के भाग-दौड़ वाली जिनगी म मनखे ल समय तो कम मिलथे, फेर भरोसेमंद खबर के जरूरत अउ घलो बढ़ गे हवय। एही से “जोहार सगा न्यूज़” ये ठान लिस हे कि डिजिटल साधन के सही उपयोग करके हर जरूरी जानकारी सीधा मोबाइल म भेजे जाही।

आप मन के आशीर्वाद, स्नेह अउ सहयोग ले हमन ए सच्चा अउ समाजहित के पत्रकारिता ला अउ मजबूत करबो।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता के आवाज़”

देखिए अब YouTube में