धमतरी। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र जिले में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए की जा रही पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह घटना शुक्रवार शाम करीब 7:20 बजे ग्राम कोडेबोड़, भाठापारा बांधा तालाब के पास की है, जहां चौकी बिरेझर प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अपने स्टाफ के साथ होटल, ढाबा और लॉज की चेकिंग व पेट्रोलिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान गांव के तीन युवक — जितेन्द्र नवरंगे, शेखर नवरंगे और रंजीत नवरंगे — ने पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को जबरन रोक लिया। आरोपियों ने शासकीय वाहन का स्टीयरिंग पकड़कर चाबी निकालने का प्रयास किया और पुलिस को समझाने पर भी वे नहीं माने, बल्कि आक्रोशित होकर हुड़दंग मचाया और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296(ख), 126(2), 121(1), 132, 221, और 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी:
-
रणजीत नवरंगे (उम्र 34 वर्ष)
-
जितेन्द्र नवरंगे (उम्र 32 वर्ष)
-
शेखर नवरंगे (उम्र 31 वर्ष)
(तीनों निवासी ग्राम कोडेबोड़, भाठापारा, थाना कुरूद, जिला धमतरी)
पुलिस अधीक्षक सूरजसिंह परिहार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि शांति भंग करने वाले और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।