उत्तर प्रदेश के शामली से ऐसी घटना सामने आई है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. सात दिन पहले बहन ने जिन भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया था. उन्हीं ने बहन की लाश को झाड़ियों में फेंक दिया और फिर उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में कर दी.
ये पूरा मामला शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव रामपुर खेड़ी का है. जहां रहने वाले शख्स ने पुलिस को एक नाबालिग लड़की के बिना बताए घर से चले जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी और उसकी तलाश की.
पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी और पुलिस को लड़की के भाईयों पर ही शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस को जब सच्चाई पता चली तो उनके पैरों के नीचे से भी जमीन खिसक गई.
पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि लड़की के भाई कपिल उर्फ़ पपिन और सचिन ने किसी बात को लेकर 16 साल की बहन को काफी डांटा था, जिससे क्षुब्ध होकर बहन ने घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी थी.
बहन की आत्महत्या के बाद दोनों भाई बुरी तरह डर गए थे, जिसके बाद उन्होंने बहन की लाश को ठिकाने लगाने का मन बनाया. दोनों शव को रेहड़े में रखकर गांव से निकल गए. गांव में पहरा होने की वजह से लोगों ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि उनकी मां की तबीयत ख़राब है इसलिए वो उसे कांधला में दवाई दिलाने जा रहे हैं.
आरोपियों की निशानदेही पर शव किया बरामद
आरोपी भाईयों ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अपनी बहन की लाश को भारसी गेट के पास नहर पटरी के किनारे झाड़ियों में डाल दिया था और अगले दिन बहन के घर से चले जाने की झूठी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवा दी.
पुलिस को उन पर शक न हो इसलिए वो भी उसे ढूंढने का नाटक करते रहे. इधर पुलिस भी उनसे बार-बार पूछताछ कर रही थी, जिसके बाद वो बयान को लेकर लड़खड़ाने लगे. इस बीच पुलिस को उन पर शक हो गया और फिर उन्होंने सारी सच्चाई बता दी. भाईयों की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है.