उत्तर प्रदेश मेरठ में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई हैं. मृतक की पहचान अंकित (31) के रूप में हुई हैं. उसके शव पर किसी गोली या चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस का कहना है कि अंकित पर करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में निलोहा गांव के पास नेशनल हाईवे के किनारे इस ‘हिस्ट्रीशीटर’ का शव बरामद हुआ. शव की पहचान अंकित (31) के रूप में हुई है जो गंगानगर थानाक्षेत्र के मीनाक्षीपुरम का रहने वाला था.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मृतक अंकित गंगानगर थाने का ‘हिस्ट्रीशीटर’ था और उस पर करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं. उसके शव पर गोली या किसी अन्य गंभीर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. लेकिन, उसकी जांघ की हड्डी टूटी हुई है. ऐसे में मौत की सही वजह से साफ नहीं हो पाई है.
मिश्रा ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ सकेगी. पुलिस का कहना है कि ये शव यहां कैसे आया क्या ये किसी हादसे का शिकार हुआ है या फिर हत्या करके यहां फेंका गया है. इसकी जांच की जा रही है.
मामले जाँच के लिए पुलिस की टीमों का गठन
पुलिस ने मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. अंकित की मौत की सही वजह भी सामने नहीं आ पाई है. पुलिस का कहना है कि ये आपसी रंजिश का भी मामला हो सकता है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि कोई सुराग मिल सके. पुलिस इस मामले की हर एंगल से जाँच करने में जुटी हुई है. परिजनों व आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि कोई सुराग हाथ लग सके.