दुनिया के 5 सबसे छोटे मोबाइल फोन कौन से हैं, माचिस के डिब्बे में रख सकते हैं आप…

Share

आपने ज्यादातर लोगों के हाथों में बड़ी स्क्रीन वाले बेहतरीन स्मार्टफोन्स देखे होंगे, लेकिन छोटे और कॉम्पैक्ट फीचर फोन्स की लोकप्रियता आज भी बरकरार है. इनका एक खास यूजर ग्रुप है जो मिनी फोन पसंद करता है. ये मोबाइल अपने छोटे साइज के बावजूद कॉलिंग, मैसेजिंग और कुछ मामलों में कैमरा जैसी सुविधाएं भी प्रदान करते हैं.

यहां हम ऐसे ही 5 सबसे छोटे मोबाइल फोनों की बात कर रहे हैं, जो न केवल तकनीकी रूप से रोचक हैं, बल्कि बेहद हल्के और पोर्टेबल भी हैं.

 

 

1. Zanco Tiny T1 

यह दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल है, जिसकी लंबाई सिर्फ 46.7 mm और वजन मात्र 13 ग्राम है. इसमें 0.49 इंच की OLED स्क्रीन, 2G नेटवर्क सपोर्ट और 300 कॉन्टैक्ट स्टोर करने की सुविधा मिलती है. इसकी 200 mAh बैटरी स्टैंडबाय पर 3 दिन तक चलती है. इतना छोटा कि आसानी से जेब या माचिस के डिब्बे में रख सकते हैं.

2. Zanco Tiny T2

Tiny T1 का अपग्रेडेड वर्जन है Tiny T2। इसमें 3G सपोर्ट, कैमरा, 128MB रैम और 64MB इंटरनल स्टोरेज मिलता है. वजन सिर्फ 31 ग्राम और बैटरी बैकअप करीब 7 दिन का है। इस फोन में म्यूजिक, वीडियो और बेसिक गेम्स का मजा भी ले सकते हैं.

3. Unihertz Jelly 2

यह दुनिया का सबसे छोटा 4G स्मार्टफोन माना जाता है. 3 इंच की स्क्रीन, Android 11, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें फेस अनलॉक, GPS, कैमरा, Wi-Fi और गूगल प्ले स्टोर सपोर्ट भी मिलता है. वजन सिर्फ 110 ग्राम है लेकिन फीचर्स किसी बड़े फोन जैसे हैं.

4. Light Phone 2

यह फोन उन लोगों के लिए है जो सिर्फ कॉल और मैसेज के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करना चाहते हैं. इसमें ई-इंक डिस्प्ले है और यह 4G नेटवर्क सपोर्ट करता है। कोई सोशल मीडिया, गेम या ऐप नहीं – सिर्फ जरूरी फीचर्स. साइज छोटा, डिजाइन प्रीमियम और बैटरी लाइफ लंबी.

5. Kyocera KY-01L 

इस फोन को “दुनिया का सबसे पतला मोबाइल” कहा जाता है. इसकी मोटाई सिर्फ 5.3 mm और वजन 47 ग्राम है. इसमें 2.8 इंच की मोनोक्रोम स्क्रीन है और यह सिर्फ कॉल, मैसेज और ब्राउजिग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. जापान में काफी पॉपुलर रहा यह फोन दिखने में क्रेडिट कार्ड जैसा लगता है.

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार

विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते।
विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं।
हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

हमर जोहार - सच्चा खबर के संग

“जोहार सगा न्यूज़” धमतरी जिला के एक झन झन बढ़त डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल आय, जऊन शासन के नियम-कायदा के पूरा पालन करत हे अउ पानी, समाज, अउ जनहित के सरोकार ला लेके साफ-सुथर पत्रकारिता के राह म अपन किरदार निभावत हे।

आज के डिजिटल जमाना म, जब मोबाइल सबले तेज सूचना के साधन बन गे हवय, हमन परंपरागत अखबार से आगू निकल के एक झिन ऐसे पोर्टल बनाय हवन, जऊन हर वर्ग, हर इलाका अउ हर मुद्दा म सही, भरोसेमंद अउ पक्का खबर जनता तक पहुंचावत हे।

हमर उद्देश्य ए रहिस—

जनता के रोजी-रोटी अउ जिनगी के जुड़ई समस्या ला शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

सरकार के योजना अउ नियम-कायदा के सही जानकारी गाँव-गंवई, किसान, नौजवान अउ सहर म रहई जनता तक पहुंचाना।

निजीकरण, पढ़ई-लिखई, इलाज, रोजगार, खेती-किसानी, राजनीति अउ संस्कृति म होवत बदलाव ला उजागर करना।

पानी, जंगल, जमीन अउ पर्यावरण से जुड़ई बात म जन-जागरूकता लाना।

हमन मानथन कि आज के भाग-दौड़ वाली जिनगी म मनखे ल समय तो कम मिलथे, फेर भरोसेमंद खबर के जरूरत अउ घलो बढ़ गे हवय। एही से “जोहार सगा न्यूज़” ये ठान लिस हे कि डिजिटल साधन के सही उपयोग करके हर जरूरी जानकारी सीधा मोबाइल म भेजे जाही।

आप मन के आशीर्वाद, स्नेह अउ सहयोग ले हमन ए सच्चा अउ समाजहित के पत्रकारिता ला अउ मजबूत करबो।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता के आवाज़”

देखिए अब YouTube में