आपने ज्यादातर लोगों के हाथों में बड़ी स्क्रीन वाले बेहतरीन स्मार्टफोन्स देखे होंगे, लेकिन छोटे और कॉम्पैक्ट फीचर फोन्स की लोकप्रियता आज भी बरकरार है. इनका एक खास यूजर ग्रुप है जो मिनी फोन पसंद करता है. ये मोबाइल अपने छोटे साइज के बावजूद कॉलिंग, मैसेजिंग और कुछ मामलों में कैमरा जैसी सुविधाएं भी प्रदान करते हैं.
यहां हम ऐसे ही 5 सबसे छोटे मोबाइल फोनों की बात कर रहे हैं, जो न केवल तकनीकी रूप से रोचक हैं, बल्कि बेहद हल्के और पोर्टेबल भी हैं.
1. Zanco Tiny T1
यह दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल है, जिसकी लंबाई सिर्फ 46.7 mm और वजन मात्र 13 ग्राम है. इसमें 0.49 इंच की OLED स्क्रीन, 2G नेटवर्क सपोर्ट और 300 कॉन्टैक्ट स्टोर करने की सुविधा मिलती है. इसकी 200 mAh बैटरी स्टैंडबाय पर 3 दिन तक चलती है. इतना छोटा कि आसानी से जेब या माचिस के डिब्बे में रख सकते हैं.
2. Zanco Tiny T2
Tiny T1 का अपग्रेडेड वर्जन है Tiny T2। इसमें 3G सपोर्ट, कैमरा, 128MB रैम और 64MB इंटरनल स्टोरेज मिलता है. वजन सिर्फ 31 ग्राम और बैटरी बैकअप करीब 7 दिन का है। इस फोन में म्यूजिक, वीडियो और बेसिक गेम्स का मजा भी ले सकते हैं.
3. Unihertz Jelly 2
यह दुनिया का सबसे छोटा 4G स्मार्टफोन माना जाता है. 3 इंच की स्क्रीन, Android 11, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें फेस अनलॉक, GPS, कैमरा, Wi-Fi और गूगल प्ले स्टोर सपोर्ट भी मिलता है. वजन सिर्फ 110 ग्राम है लेकिन फीचर्स किसी बड़े फोन जैसे हैं.
4. Light Phone 2
यह फोन उन लोगों के लिए है जो सिर्फ कॉल और मैसेज के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करना चाहते हैं. इसमें ई-इंक डिस्प्ले है और यह 4G नेटवर्क सपोर्ट करता है। कोई सोशल मीडिया, गेम या ऐप नहीं – सिर्फ जरूरी फीचर्स. साइज छोटा, डिजाइन प्रीमियम और बैटरी लाइफ लंबी.
5. Kyocera KY-01L
इस फोन को “दुनिया का सबसे पतला मोबाइल” कहा जाता है. इसकी मोटाई सिर्फ 5.3 mm और वजन 47 ग्राम है. इसमें 2.8 इंच की मोनोक्रोम स्क्रीन है और यह सिर्फ कॉल, मैसेज और ब्राउजिग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. जापान में काफी पॉपुलर रहा यह फोन दिखने में क्रेडिट कार्ड जैसा लगता है.