धमतरी/ 13 अगस्त इस बार का जिला स्तरीय मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह धमतरी में कुछ खास और यादगार होने वाला है। समारोह के मुख्य आकर्षण के रूप में अबूझमाड़ मलखंब एकेडमी के खिलाड़ी अपनी अद्भुत और रोमांचक मलखंब कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
इंडिया गॉट टैलेंट सीजन 10 के विजेता भी समारोह में भाग लेंगे, जिनकी प्रस्तुति से उत्साह और ऊर्जा का माहौल बनेगा। यह कार्यक्रम ना केवल मनोरंजन से भरपूर होगा, बल्कि पारंपरिक खेलों के प्रति जागरूकता और सम्मान को भी नई दिशा देगा।
कलेक्टर अभिनाश मिश्रा ने बताया कि अबूझमाड़ जैसे आदिवासी और पिछड़े कहे जाने वाले क्षेत्रों के बच्चों ने यह सिद्ध कर दिया है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती। प्रशिक्षक मनोज प्रसाद के मार्गदर्शन में वर्ष 2017 से शुरू हुई इस यात्रा में इन नन्हे सितारों ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी छाप छोड़ी है।
समारोह में पारंपरिक ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ-साथ मलखंब का प्रदर्शन सबसे बड़ा आकर्षण रहेगा। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे पूरे परिवार सहित उपस्थित होकर इन प्रतिभाशाली बच्चों का उत्साहवर्धन करें।
इस स्वतंत्रता दिवस पर धमतरी का मैदान गवाह बनेगा कला, परंपरा, खेल और प्रेरणा के अद्वितीय संगम का — यह अवसर न केवल देखने योग्य है, बल्कि यादगार भी बनने वाला है।