धमतरी/ 13 अगस्त नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिलेभर में जन-जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला चल रही है। इसी कड़ी में बुधवार को डॉ. शोभाराम देवांगन खेल मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस की पूर्व फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान स्कूली विद्यार्थियों, जिला ग्रंथालय और सार्थक स्कूल के छात्रों को नशे से दूर रहने तथा समाज में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर उपसंचालक समाज कल्याण मनीषा पांडे ने जानकारी दी कि नशामुक्त भारत अभियान के तहत जिले में 31 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। अभियान का उद्देश्य आमजन को नशे के दुष्प्रभाव समझाकर स्वस्थ और नशामुक्त जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नशे के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लिया। जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग द्वारा इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।