धमतरी। जिले में बढ़ती अपराधिक घटनाओं और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ हिन्दू जागरण मंच ने कमर कस ली है। मंच के जिला संयोजक दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि समाज की सेवा, सुरक्षा, सम्मान और न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने जिले की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि यदि शीघ्र ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो हिन्दू जागरण मंच बड़ा आंदोलन करेगा।
धमतरी जिले में गोलीबारी, मर्डर, लूटपाट, जुआ, अवैध शराब बिक्री, गौ-तस्करी, नाबालिगों की गुमशुदगी, मतांतरण, मंदिरों में चोरी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। लोगों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।
ग्रामीण अंचलों से लेकर नगर तक आमजन हिन्दू जागरण मंच से संपर्क कर ज्ञापन सौंप रहे हैं। उन्होंने असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने, दोषियों पर कार्रवाई करने और जिले को भयमुक्त व अपराधमुक्त बनाने की मांग की है।
इस संदर्भ में मंच के प्रांत युवा प्रमुख प्रवीण साहू, जिला सहसंयोजक डाकेश्वर साहू, चित्रेश साहू, प्रतीक सोनी, महिला संयोजक रीटा बंजारे सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर समाज हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई है।
हिन्दू जागरण मंच ने स्पष्ट किया है कि यदि पुलिस प्रशासन निष्क्रिय रहा और अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा, तो मंच उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।