धमतरी/ 12 अगस्त 2025: आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में भी 8 अगस्त से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” का उत्सव जोर-शोर से मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जागरूकता रैलियां, स्वच्छता कार्यक्रम, तिरंगा वितरण और जनभागीदारी वाले आयोजन जारी हैं।
कलेक्टोरेट परिसर में शपथ ग्रहण समारोह
आज धमतरी कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित विशेष समारोह में कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता और राष्ट्रभक्ति की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर रीना यादव, इंदिरा देवहारी समेत कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
शपथ के प्रमुख संकल्प बिंदु:
-
स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना
-
हर घर जल कार्यक्रम की परिसंपत्तियों की रक्षा
-
सूखा-गीला कचरा का वैज्ञानिक निष्पादन
-
सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार और प्रबंधन
-
जल संरक्षण और रिसाव की रोकथाम
-
दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करना
-
भूजल रिचार्ज व जल शक्ति अभियान में सक्रिय भागीदारी
कलेक्टर मिश्रा ने उपस्थितजनों से अपील की कि वे सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए भी स्वच्छता और जल संरक्षण को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति यदि अपने घर, गली, गांव और कार्यालय को साफ-सुथरा रखने का संकल्प ले, तो स्वच्छ और स्वस्थ भारत का सपना जल्द साकार हो सकता है।”
राष्ट्रीय आंदोलन जैसा रूप ले रहा अभियान
“हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” अभियान न केवल राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक जिम्मेदारी का संदेश भी देता है। धमतरी जिले में इसे एक जनआंदोलन का रूप देने की तैयारी है, जहां सभी नागरिक भागीदार बनकर स्वच्छ, सुजल और सशक्त भारत की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।